राजनीति में भागीदारी को ले जनसंवाद का आयोजन

संवाद सूत्र, लालगंज : शहदुल्ला पुर गांव में राजनीति में भागीदारी और हमारी सामाजिक जागरूकता विषय पर ब्रह्मर्षि जनसंवाद का आयोजन किया गया। संवाद में लालगंज और वैशाली विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। एनडीए गठबंधन से अधिक से अधिक ब्रह्मर्षि समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की। मुख्य अतिथि पूर्व डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक समाज के विकास के कार्यों जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल निर्माण के लिये भूमिदान आदि में ब्रह्मर्षि समाज की बड़ी भूमिका रही है। अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुखिया कामेश्वर मिश्र ने वैशाली जिला के अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला, योगेंद्र शुक्ला, बसावन बाबू, किशोरी प्रसन्न सिंह आदि के योगदान की चर्चा की। कहा कि आज भी ब्रह्मर्षि एनडीए की तरफ एकतरफा वोट कर रहे हैं। बावजूद इसके एनडीए में भी ब्रह्मर्षि समाज घोर उपेक्षित है। 2015 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से वैशाली जिला में एक भी ब्रह्मर्षि समाज के प्रत्याशी को टिकट नहीं मिला। बैठक में वैशाली प्रमुख हेमंत कुमार सिंह, भाजपा नेता अमरेश कुमार, राजन कुमार सिंह, अजीत पांडेय,अभिजीत कुमार विक्की, मिथिलेश्वर प्रसाद सिंह, चंदन मिश्रा, हरिद्वार पांडेय, ओम प्रकाश शुक्ला, ताराकांत, रजनीश कुमार, रत्नेश कुमार टिकू आदि ने विचार रखे। संचालन सरपंच रामेश्वर चौधरी ने किया।

पुलिस ने लावारिस कार की बरामद,एक संदिग्ध को उठाया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार