विद्यालयों में मनाया जाएगा शिक्षक दिवस

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष शिक्षक दिवस भी सादे समारोह में ही मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले में न तो कोई कार्यक्रम हो रहा है और न ही कोई सांस्कृतिक गतिविधियां। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन को लेकर जारी राजकीय शोक के कारण जिले में होने वाला सम्मान समारोह भी फिलहाल टाल दिया गया है। शिक्षक दिवस शनिवार को जिला अंतर्गत सभी विद्यालयों में मनाया जाएगा। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षण संस्थानों के बंद रहने से उसमें बच्चों की भागीदारी नहीं हो पाएगी। इस मौके पर शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान को याद करते हुए उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शिक्षक दिवस मनाने का निर्देश दिया है। इस मौके पर विद्यालय खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर जिले में आयोजित होने वाला सम्मान समारोह राजकीय शोक के कारण फिलहाल टाल दी गई है। इसे बाद में किया जाएगा। इसमें सभी प्रखंडों से दो-दो शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, जिनका स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए जिले से दो शिक्षकों का नाम भेजा गया था। इनमें बीकोठी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बीकोठी के शिक्षक शोभानंद सिंह और मध्य विद्यालय बांध टोल कसबा की शिक्षिका ललिता कुमारी का नाम था। लेकिन अंतिम रूप से इनका चयन नहीं हो पाया। इन शिक्षकों को राज्य पुरस्कार मिल चुका है। ललिता कुमारी को वर्ष 2019 में राज्य शिक्षक पुरस्कार मिला था। इसलिए राष्ट्र पुरस्कार के लिए इनके नाम की अनुशंसा की गई थी।

जदयू की वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक लोग हों शामिल : सांसद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार