आज काला बिला लगा विरोध प्रदर्शन करेंगे निजी विद्यालय के संचालक

जहानाबाद। बिहार पब्लिक स्कूल एंड स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्राइवेट स्कूल के लोग पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वे लोग सरकार की मनमानी के खिलाफ यह आयोजन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन की शुरुआत अंबेदकर चौक स्थित किड्स गार्डेन स्कूल से की जाएगी। जिले के स्कूल संचालक काला बिल्ला लगाकर 11 बजे वहां से निकलेंगे और समाहरणालय जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे। फिर वहां से पैदल शहर में निकलेंगे। मलहचक मोड़ पर इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।संचालकों ने कहा कि निजी विद्यालय एवं निजी शिक्षकों की स्थिति काफी भयावह हो गई है। कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि अपनी आवाज उठाने के लिए अब खुद तैयार होना पड़ रहा है। हमारी लड़ाई पेट के लिए है। अपने अस्तित्व के लिए सड़क पर उतरने को बाध्य होना पड़ रहा है। उनलोगों ने कहा कि जिलाध्यक्ष सहित अन्य संचालक इसे सफल बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।

मास्क नहीं पहनने वाले 23 लोगों से वसूला जुर्माना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार