गैस एजेंसी कर्मी से लूटकांड के खुलासे के करीब पुलिस

बक्सर : एक सितंबर को चक्की में गैस एजेंसी कर्मी से दिनदहाड़े 2 लाख 17 हजार की लूट मामले में पुलिस उद्भेदन के काफी करीब पहुंच गई है। शुक्रवार को पदभार ग्रहण करते ही ओपी प्रभारी जुनैद आलम ने एजेंसी में कार्यरत तीनों कर्मियों से अलग-अलग पूछताछ की। इस दौरान तीनों का बयान एक-दूसरे से अलग रहा। इसके बाद एजेंसी कर्मियों को लेकर वे घटनास्थल पर गए। घटनास्थल से सटे आसपास के दुकानदारों का भी कहना था कि लूट होते किसी ने देखा नहीं है, सिर्फ एजेंसी कर्मियों को कहते सुना है।

ओपी प्रभारी जुनैद आलम ने बताया कि घटना में एजेंसी कर्मियों की भी भूमिका संदेह के घेरे में है। बताते चलें कि, गत मंगलवार को अपराह्न 11.30 बजे गैस एजेंसी के कर्मचारियों को बाइक सवार तीन अपराधियों ने तब लूट लिया था, जब वे गैस एजेंसी से 2 लाख 17 हजार रुपये लेकर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में जमा कराने जा रहा थे। इस दौरान आस-पास के दुकानों पर कई लोग मौजूद थे, पर किसी ने अपनी आंखों से घटना होते नहीं देखी है। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केके सिंह कहा कि पुलिस कांड के अनुसंधान की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है, जल्द इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
एफसीआई कराएगा गोदाम के धर्मकांटे की तकनीकी जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार