बालू कारोबारी को घायल कर 8.50 लाख रुपये छीने

भोजपुर । जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव के समीप एक बालू कारोबारी को घायल कर करीब साढ़े आठ लाख रुपये छीने जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर शुक्रवार को बालू कारोबारी द्वारा संबंधित थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, पुलिस शुरुआती जांच में मामले को संदेहास्पद बता रही है। घटना दो रोज पहले की है। बताया जा रहा कि सहार थाना क्षेत्र के धवरी गांव निवासी बालू कारोबारी सुधीर कुमार वर्तमान में सपरिवार उदवंतनगर के दक्षिण एकौना के पास रहते हैं। दो अगस्त को बालू कारोबारी सुधीर कारोबार के सिलसिले में कोईलवर के धनडीहां बालू घाट पर गए थे। बालू कंपनी से हिसाब करने के बाद वे कार से वापस गांव लौट रहे थे। कारोबारी के अनुसार हिसाब करने के बाद वहां से साढ़े आठ लाख रुपये मिले थे। दक्षिण एकौना स्थित आवास पर रात साढ़े नौ बजे जाने के दौरान रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा किसी वस्तु से सिर पर वार किया गया। जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद एक बदमाश उनका सूटकेश लेकर फरार हो गया। जिसमें सारे पैसे थे। इधर, पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस के अनुसार बालू के काम में छह पार्टनर हैं। रात में हिसाब करके लौटते समय हाईवे होटल जीरो माइल पर खाना खाए और एक घंटे तक ठहरे। वारदात उनके घर के पास हुई है। सड़क से घर पहुंचने का समय पांच मिनट बता रहे हैं जबकि, कीचड़ होने के कारण वहां 20 मिनट से पहले नहीं पहुंचा जा सकता है। जिस अस्पताल में इलाज कराया गया वहां के डॉक्टर ने पूछे जाने पर घाव ज्यादा गंभीर नहीं बताया। जिससे की कोई आदमी बेहोश हो सके।

गंगा नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार