सड़क पर पानी फैलने से दुकानदारों में गुस्सा

बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में लाखों की लागत से बनी पानी टंकी में अनियमितता के कारण थाना चौक के पास जमीन से निकल रहे पानी के कारण दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को थाना चौक के दुकानदारों ने नाराजगी जाहिर की। शुद्ध और स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए कई वर्षों पहले पानी टंकी का निर्माण कराया गया। प्रखंड मुख्यालय में जो पानी के लिए पाइप बिछायी गयी है उसमें घटिया पाइप का प्रयोग किया गया है। फलस्वरुप चौक चौराहे पर जमीन से अपने आप पानी निकल कर सड़क पर फैल जाता है। इससे दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकानदार श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि लगभग एक साल से कभी भी जमीन के अंदर से पानी निकलने लगता है। दुकानदार जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार जल को बचाने के लिए अभियान चला रही है लेकिन यहां पानी बर्बाद होता है लेकिन इसकी चिंता किसी भी जनप्रतिनिधि सहित किसी पदाधिकारी को नहीं है। इस मौके पर श्रीनिवास प्रसाद, राजन साह, मृत्युंजय शर्मा, अनिल कुमार, विश्वनाथ साह, एनुल हक, राजेश कुमार, राजा बाबू, नौशाद आलम, किशोर साह, अशोक साह व विक्रमा प्रसाद थे।

अन्य समाचार