बच्चों को हुनरमंद बना रहे शिक्षक शशिभूषण

बच्चों को हुनरमंद बना रहे शिक्षक शशिभूषण

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
शिक्षक सिर्फ पढ़ाने में ही नही बल्कि बच्चों को तकनीकी ज्ञान के साथ कलाकृतियों के निर्माण में भी दिलचस्पी दिखा रहे है। तभी तो बच्चे भी शिक्षक की हर एक गतिविधियों को बचपन से ही अपनाकर बेहतर भविष्य निर्माण के गुर सीखने में लगे है। एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेसुआर के शिक्षक डॉ शशिभूषण शाही कोरोना संक्रमण काल में विद्यालय बन्द होने के बाद भी आस पास के बच्चों को मिट्टी के खिलौने बनाने की कला सीखा रहे है। बच्चे भी खेल खेल में कला सीखने में दिलचस्पी दिखा रहे है। इसके पहले कबाड़ से जुगाड़,बाए हाथ से लिखने की कला आदि का भी प्रयोग बच्चों से करा चुके है। शिक्षक शशिभूषण शैक्षणिक जगत के अलावा बीएलओ, मानव शृंखला, कोरोना वारियर्स आदि सरकारी गतिविधियों में भी बेहतर कार्य को लेकर राज्य स्तर पर पुरस्कृत हो चुके है। जल जीवन हरियाली व पेड़ पौधे लगाने के लिए लोगो को जागरूक करने का नया तरीका अपनाते हुए शशिभूषण स्लोगन लिखे पेंट शर्ट पहनकर लोगो के बीच जाने में नही हिचकते है।

अन्य समाचार