मोबाइल ऐप से तीन लाख छात्रों को नसीम बांट रहे तालीम

मोबाइल ऐप से तीन लाख छात्रों को नसीम बांट रहे तालीम

छपरा के अलावा मेधावी 30 योजना में बांका डीएम कई बार कर चुके है पुरस्कृत
कोरोना संकट में भी डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों का कर रहे विषयगत समाधान
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
मोबाइल ऐप के माध्यम से तीन लाख छात्रों को शिक्षक नसीम तालीम बांट रहे है। विद्यार्थियों को विषयगत समस्याओं में तत्परता की वजह से ही छपरा के डीएम सुब्रत कुमार सेन के अलावा मेधावी 30 योजना में बांका डीएम कुंदन कुमार कई बार पुरस्कृत कर चुके है। कोरोना संकट में भी डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को मेधावी बनने के लिए मार्गदर्शन दे रहे है। बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा के गणित के शिक्षक नसीम अख्तर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छात्रों के चहेता बन गए हैं । बिहार सरकार की उन्नयन बिहार योजना को धरातल पर लाने के लिए छपरा समेत बांका व अन्य जिला प्रशासन को नसीम पसंद आने लगे हैं। शिक्षक नसीम अख्तर ने बताया कि कोई छात्र पढ़ाई से जुड़ी किसी तरह की समस्या से अवगत कराते हैं तो हर संभव उनके समस्या का समाधान करने का प्रयास करता हूं । उन्नयन ऐप मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय के माध्यम से तीन लाख छात्र छात्राएं जुड़ी है। उन्हें मोबाइल के माध्यम से नोटस, कंटेंट वीडियो एवं उनके विषय गत समस्यात्मक प्रश्नों का जवाब देकर निरंतर तीन सालों से उन्हें मार्गदर्शक कर रहे हैं। जिले में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे सुपर थर्टी कार्यक्रम में भी दो सालों से मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बनाने के प्रोजेक्ट पर कार्य करते हैं। अधिकतर छात्र छात्राएं टॉपर की श्रेणी में शामिल भी होती हैं। इसका ताजा उदाहरण इस बार की मैट्रिक परीक्षा में 11 छात्र छात्राएं 80 से 90 फीसदी अंक प्राप्त कर सुपर थर्टी प्रोजेक्ट में चार चांद लगा दिए हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्कूलों में पठन-पाठन पूर्णता प्रभावित हो गया था। इस कठिन दौर में विद्यार्थियों की मदद के लिए समग्र शिक्षा के द्वारा शुरू किया गया फेसबुक पेज में भी नसीम का बेहतर योगदान है । समग्र शिक्षा डीपीओ राजन कुमार गिऋ्न ने भी नसीम के इस सहयोग की काफी सराहना की है। फेसबुक पेज पर वैसे विद्यार्थी जो 2021 की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं वे इसका लाभ उठा सकते हैं। फेसबुक पेज बनाने और विद्यार्थियों को तकनीक के माध्यम से मदद करने और सुपर थर्टी के क्रियान्वयन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करने संबंधी बेहतर सुझाव नसीम ने शिक्षा अधिकारियों को दिया है।

अन्य समाचार