हलसी क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह सक्रिय, नहीं मिल रहा सुराग

लखीसराय । वाहन चोर गिरोह अब हलसी थाना क्षेत्र में अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है। वाहन चोर गिरोह तीन महीने में थाना क्षेत्र के तीन स्थानों से तीन वाहन लेकर फरार हो चुका है। इसमें एक वाहन मालिक ने अपने मजबूत नेटवर्क की बदौलत चोरी गए वाहन को बरामद कर लिया। शेष दो वाहन अभी भी पुलिस एवं मालिक की पकड़ से दूर है। जानकारी के अनुसार हलसी थाना के समीप एनबी टेंट हाउस के समीप मुख्य सड़क पर से तीन माह पूर्व मु. नजीर बेग का स्वराज ट्रैक्टर टेलर सहित चोरी कर ली गई। अभी 20 दिन पूर्व कैंदी गांव स्थित जीरो माइल से संजीत महतो उर्फ गाबो महतो की बोलेरो पिकअप वैन की चोरी कर ली गई। एक सितंबर की रात प्रेमडीहा गांव के समीप तीन पुलिया पर जोकमैला गांव के विक्की कुमार को रोकर मारपीट कर नकदी सहित अपाची बाइक की लूट कर ली गई। ये तीन घटनाओं ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है। क्योंकि अपराधियों का सुराग नहीं मिल पा रहा है। तीन माह पूर्व चोरी गए स्वराज ट्रैक्टर को वाहन मालिक एवं स्वजनों द्वारा काफी मशक्कत के बाद चानन थाना क्षेत्र के बरारे गांव के समीप से लावारिस अवस्था में बरामद की गई थी। जबकि कैंदी से बेलोरो पिकअप वैन की चोरी एवं प्रेमडीहा गांव के समीप से लूटी गई बाइक की अबतक कोई सुराग वाहन मालिकों या पुलिस को नही लगा है। ज्ञात हो कि पांच माह पूर्व कैंदी गांव से लावारिस अवस्था दो बाइक पुलिस ने बरामद की थी। बरामद बाइक किसकी का यह अभी तक पता नहीं चल सका है। इससे स्पष्ट हो रहा कि वाहन चोर गिरोह हलसी क्षेत्र में मजबूत नेटवर्क के बदौलत अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है। इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया वाहन चोर गिरोह को चिह्नित करने काम जारी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

पूरा होने लगा गरीबों का अपना घर का सपना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार