कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, मिले 18 नए मरीज

सिवान । जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में अबतक 90 हजार से अधिक लोगों का कोरोना संक्रमण की जांच की गई है। इसमें अबतक 3266 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर स्तर पर विशेष रुप से सतर्कता बरती जाने लगी है। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए थोड़ी राहत इस बात की है कि पहले की अपेक्षा सक्रिय मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है। शुक्रवार को जिले में 18 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3266 हो गई है। वहीं अबतक 3025 संक्रमित लोगों ने कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। जबकि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वर्तमान समय में जिले में 223 एक्टिव मरीज है। सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए पीएचसी के अलावा चलंत जांच टीम द्वारा शिविर लगाकर जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार रैपिड एंटीजन, ट्रू नेट मशीन के साथ-साथ आरसी-पीसीआर टेस्ट करवा रही है। कहा कि कोरोना की रफ्तार जरुर धीमी हो गई है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार