अलग फीडर की मांग के लिए दूसरे दिन भी धरना जारी

हसनपुरा प्रखंड के पावर सब सेन्टर रजनपुरा पर दूसरे दिन शुक्रवार को उपभोक्ताओं ने अलग फीडर की मांग को लेकर धरना जारी रखा। अनिश्चितकालीन धरने का दूसरा दिन था। धरने पर बैठे उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली कंपनी का एक भी अधिकारी इस मांग को लेकर सुनने तक नहीं आया। उनका यह भी कहना है कि जब तक बिजली कंपनी द्वारा समस्या का हल नहीं किया जाएगा धरना जारी रहेगा। रजनपुरा में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ता अलग फीडर लगाने की मांग को लेकर यह धरना कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर अलग फीडर से गांव को सप्लाई दी जाएगी तो पर्याप्त बिजली मिल सकती है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बिजली की स्थिति लचर है। उससे भी कही ज्यादा खराब और लो वोल्टेज की समस्या हसनपुरा में चल रही है। लेकिन, कोई जवाब कंपनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है। रजनपुरा में ही पावर सब सेन्टर है। कंपनी की लापरवाही के कारण आज गांव के लोग धरने पर बैठने पर मजबूर हो गए हैं। इस संदर्भ में जेई सन्तोष कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा हेडक्वाटर को सूचना दी जा चुकी है। जो भी निर्णय की सूचना प्राप्त होगी इसका समाधान किया जाएगा। धरने पर बैठे लोगों में राजन कुमार यादव, प्रकाश कुमार दूबे, सुनील कुमार सहनी, कुंवर यादव, टूना बाबू, सौरभ कुमार यादव, भीम कुमार, अजय यादव व प्रभाष कुमार थे।

अन्य समाचार