लाठीचार्ज के विरोध में काला दिवस मनाएंगे गेस्ट टीचर्स

समस्तीपुर। सेवा नियमितीकरण की मांग कर रहे गेस्ट टीचर्स पर लाठीचार्ज किए जाने की घटना से स्थानीय कालेजों के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने घटना की तीव्र भ‌र्त्सना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस संबंध में उचित कदम उठाए जाने की मांग की है। समस्तीपुर कॉलेज शिक्षक संघ के कार्यकारी सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि यह निश्चित रूप से अन्यायपूर्ण है। उन्होंने सभी गेस्ट टीचर्स को नियमित किए जाने और उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी दिये जाने की मांग रखी। समस्तीपुर कॉलेज के गेस्ट टीचर्स डॉ. दिनेश्वर राय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. बबीता कुमारी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. राधा नारायण, कुमार बलवंत सिंह सहित बीआरबी कॉलेज वीमेंस कॉलेज, राम निरीक्षण आत्माराम कॉलेज के डॉ. पुष्कर झा, डॉ. रिकू कुमारी, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. ललन कुमार साहू आदि ने कहा कि उनके साथ न्याय किया जाना चाहिए। जब पश्चिम बंगाल की सरकार द्वारा गेस्ट टीचर्स की सेवा को नियमित किया गया है तो यहां क्यों नहीं किया जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। कई गेस्ट टीचर्स ने बताया कि समस्तीपुर कॉलेज और महिला कॉलेज में कार्यरत गेस्ट टीचर्स को इस साल उनका 25 हजार प्रतिमाह का पारिश्रमिक भी नहीं दिया गया है। जिला में अन्य कॉलेजों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का भुगतान पिछले मार्च महीने से लंबित है। इससे वह भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं जबकि नियमित शिक्षकों का भी जुलाई और अगस्त माह के वेतन का भुगतान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं किया गया है। प्रो. क्रांति कुमार, डॉ. मुकुंद कुमार, डॉ. बीबी सांडवार आदि ने सातवें पुनरीक्षित वेतन के अनुसार वेतन के बकाया राशि के भुगतान की भी मांग की है। सेवानिवृत्त प्रो. निर्मल सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रोफेसरों का पेंशन भी लंबित है जिसका अविलंब भुगतान किया जाना चाहिए। वहीं गेस्ट शिक्षकों ने शनिवार को इसे काला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

सामाजिक समरसता के हिमायती थे स्व.मिश्र : विस अध्यक्ष यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार