मांगों के समर्थन में सेविका-सहायिकाओं का प्रदर्शन

छपरा मांझी। बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मांझी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व संघ की अध्यक्ष कुमारी सुषमा एवं सचिव चांदनी कुमारी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सेविकाओं ने सरकारी कर्मी घोषित करने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। अपनी 17 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सीडीपीओ कार्यालय को सौंपा। इसमें छह सितंबर तक सरकार अगर उनकी मांगों को पूरा नही करती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही। मौके पर रेणु सिंह,रानी देवी,माधुरी देवी,मंशा देवी,रामवती देवी, प्रतिमा पांडेय,अनामिका देवी, शारदा देवी आदि मौजूद थीं।

मशरक विश्वकर्मा मंदिर से अधेड़ का शव बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार