अमरजीत सहनी हत्याकांड में पांच नामजद, चार अज्ञात आरोपित

संवाद सूत्र, लालगंज :

भटौली भगवान पंचायत के पातेपुर गांव निवासी मत्स्यजीवी संघ के प्रखंड मंत्री अमरजीत सहनी की बुधवार की देर शाम गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में शुक्रवार को पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ करताहां थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पत्नी ललिता देवी ने प्राथमिकी में रंजन कुमार, मंटू साह, सराय थाना क्षेत्र का राजनारायण साह, राकेश साह व मिथिलेश कुमार को आरोपित किया है। पुलिस रंजन कुमार, मंटू साह, राजनारायण को जेल भेज चुकी है।
ललिता देवी ने कहा है कि बुधवार की देर शाम अपने घर से बाल बच्चे व पति के साथ कुछ घरेलू सामान खरीदने गई थी। इसी दौरान पातेपुर पुल पर आठ-नौ हथियारबंद लोगों ने मेरे पति को गोली मार दी। गांव के विजय सहनी बीच-बचाव करने आए तो उन्हें भी गोली मारकर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में लाइनर का काम रंजन कुमार ने किया है। अन्य अपराधियो की तालाश जारी है।
हाजीपुर जेल में छापेमारी, छह मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार