सेविकाओं का जारी रहे आंदोलन

समस्तीपुर। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को पांचवें दिन भी धरना कार्यक्रम जारी रखा। बताया गया है कि बिहार आंगनवाड़ी कर्मचारी संघर्ष समिति के आवाह्न पर आयोजित 6 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के दौरान सेविका और सहायिकाओं ने विगत 31 अगस्त 2020 से बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही हैं। संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिता कुमारी ने बताया कि सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण आज सूबे के सेविका और सहायिका की स्थिति मजदूर से भी बत्तर हो गई है। जबकि सेविकाओं का जनसंख्या नियंत्रण, कुपोषण मुक्ति,पल्स पोलियो उन्मूलन आदि में सराहनीय भूमिका रही है। इसके बावजूद केंद्र और राज्य सरकार के उपेक्षापूर्ण नीति के कारण सेविका सहायिकाओं के परिजनों के बीच भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया है कि इस बार की लड़ाई सरकार से आर पार की होगी। जब तक सरकार सभी मांग पूरी नहीं करती है। तब तक हड़ताल अनवरत जारी रखा जाएगा। मौके पर सैकड़ो सेविका और सहायिका मौजूद थे।

भाजपा की बूथ स्तरीय कमेटी की बैठक में कार्यों की हुई समीक्षा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार