राजद ने लिया संगठन मजबूत करने का निर्णय

सहरसा। जिला परिषद के प्रांगण में गुरूवार को नगर राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के सहरसा जिला प्रभारी मो. गुलाम रब्बानी एवं सहायक जिला प्रभारी छाया रानी ने पार्टी नेतृत्व के निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी विधानसभा सम्मेलन को ले संगठन को चुस्त-दुरूस्त करने का आह्वान किया। नगर अध्यक्ष ई. कौशल यादव की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में उपस्थित नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ लेवल नगर कमेटी का समीक्षा किया गया तथा नवनिर्वाचित वार्ड अध्यक्ष को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया। नेताओं ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव राजद पूरी ताकत के साथ हर बूथ पर उतरेगी एवं बिहार के सत्ता पर युवा नेता तेजस्वी यादव को बैठाया जाएगा। कहा कि राजद सभी सभी वर्गों के लोगों को मान एवं सम्मान देना चाहती है। नगर राजद ने आह्वान किया कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिन्हें पार्टी का प्रत्याशी बनाएंगे, उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजा जाएगा। इस बैठक में राजद के नेता स्वर्गीय बिजेंद्र यादव को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन को विधायक अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव डॉ. उपेन्द्र यादव,,सुरेश प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष मो ताहिर, गीता यादव प्रदेश महिला उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष अरहुल देवी, जिला राजद नेता गजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रधान महासचिव गोविद दास तांती, श्याम सुंदर यादव, जिला महासचिव मो नईमुद्दीन, युवा प्रदेश महासचिवसुमन सिंह, अनुसुचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भीम कुमार भारती, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन चौधरी, युवा अध्यक्ष भारत यादव, मो युसुफ, छात्र जिलाध्यक्ष दीपक राज, मो नुूर, मिथिलेश कुमार विजय, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुंजन देवी, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु, मो युसुफ, प्रेम गुप्ता, नीतू कुमारी शर्मा, मनोज यादव, मो आजम, मो जावेद चांद, मो. जाकीर, मो. जमशेद, रवि रंजन नगर, आनंद झा अनूप, प्रिस राज आदि मौजूद रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार