वीरुपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र को खुलवाने की मांग

लखीसराय । प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत वीरुपुर स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र कई वर्षों से बंद है। इसको लेकर ग्रामीण राजीव कुमार सिविल सर्जन लखीसराय को आवेदन देकर खुलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लगभग 60 वर्ष पूर्व टाल क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वीरुपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना की गई थी। विगत 20 वर्षों से स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद है। राजीव कुमार ने सिविल सर्जन से स्वास्थ्य उपकेंद्र सुचारू रूप से खुलवाने की मांग की है। इस संबंध में रेफरल अस्पताल बड़हिया के प्रभारी डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने राजीव कुमार को पत्र देकर कहा है कि स्वास्थ्य उप केंद्र वीरुपुर में मीना कुमारी एवं प्रीति भारती पदस्थापित हैं। वे बुधवार एवं शुक्रवार को क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित टीकाकरण करती है तथा रेफरल अस्पताल बड़हिया में मंगलवार को होने वाली साप्ताहिक बैठक में भाग लेती है। शेष दिन स्वास्थ्य उपकेंद्र में रहकर कार्य करती है। उपकेंद्र में कोई चिकित्सक का पद नहीं है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार