जेल में मोबाइल पर बात करते बंदी पकड़ा गया

भोजपुर । जिले के आरा मंडलकारा में बंद एक विचाराधीन बंदी को कारा प्रशासन ने मोबाइल पर बात करते रंगे हाथ धर दबोचा। इसे लेकर जेल अधीक्षक युसुफ रिजवान ने टाउन थाना में एफआइआर दर्ज कराया है। उसके पास से सिम लगा मोबाइल जब्त किया गया है।

गौरतलब हो कि चंद रोज पहले भी जेल से चार मोबाइल और गांजा मिला था। इसके अलावा एक बंदी को मोबाइल पर बात करते पकड़ा गया था। बताया जा रहा कि पीरो थाना क्षेत्र के अमई टोला, जितौरा (रमाई टोला) गांव निवासी अभिषेक कुमार आरा जेल के वार्ड संख्या -6 में बंद है। गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे विचाराधीन बंदी अभिषेक वार्ड की खिड़की के पास बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल पर बात करते रंगेहाथ धर दबोचा। तलाशी के दौरान सिम लगा मोबाइल बरामद किया गया। जिसे जब्त कर टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। मालूम हो कि 22 अगस्त को जेल से चार मोबाइल मिला था। इसके अलावा एक विचाराधीन बंदी को मोबाइल पर बात करते दबोचा गया था। पकड़े गए विचाराधीन बंदी के पास से एक मोबाइल, एक सिम तथा एक चार्जर बरामद किया गया था। आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर बारा गांव निवासी विजेंद्र राय आरा मंडल कारा के वार्ड संख्या- 25 में बंद है। रात साढ़े आठ बजे वह मोबाइल पर बातचीत कर रहा था कि इसी दौरान कारा के सुरक्षाकर्मियों ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा था।
छत से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार