कई मामलों में वांछित अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

बक्सर। राजपुर पुलिस द्वारा लूट और गोलीबारी के एक अंतरजिला अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। आधा दर्जन से अधिक मामलों के अभियुक्त के पास से पुलिस ने पिस्टल के साथ जिदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस को इसकी लम्बे समय से तलाश थी, पर हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।

इसकी जानकारी देते राजपुर थनाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लूट और गोलीबारी के आधा दर्जन से अधिक मामलों के अभियुक्त ददुरा निवासी पप्पू चौहान को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से लोडेड पिस्टल के साथ जिदा कारतूस भी बरामद किया गया है। 2019 से ही इसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार पुलिस की छापेमारी की जा चुकी थी, पर हर बार निकल भागने में कामयाब हो जाता था। उन्होंने बताया कि 5 नवम्बर 2019 को उसने बाइक सवार अपने तीन अन्य साथियों के साथ राजपुर के बहुआरा में 4.30 बजे शाम को ही इस्माइलपुर निवासी अरुण कुमार यादव से उनकी बाइक और मोबाइल के अलावा नकदी लूट ली थी। दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देने के दौरान स्थानीय लोगों ने जब पीछा करना शुरू किया तो अपराधी लूटी गई बाइक छोड़कर भाग निकले थे। हालांकि लूट की वारदात में शामिल उसके तीन साथियों प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी संदीप पटवा उर्फ संजय यादव, अकोढ़ी दिनारा के जगतानंद मिश्रा और दिनारा के ही ददन मिश्रा को तब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि पप्पू चौहान पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। इसके अलावा कैमूर के कुढ़नी में लूट, 2009 में अनू जाति के व्यक्ति से मारपीट और गोलीबारी के अलावा 27 मई को गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी के दौरान खुद तो फरार हो गया था, पर उसके घर से लोडेड राइफल बरामद किए जाने का आरोपित है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार