मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल

मधेपुरा। जिले किसान सलाहकार संघ के बैनर तले 31 अगस्त से 10 सितंबर तक संयुक्त मोर्चा किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर हड़ताल कर रहे हैं। संघ के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि किसान सलाहकर पूर्णरूप से संविदा कर्मी मानते हुए कृषि समन्वयक की तरह सरकारी सेवक बनाने, पूर्ण सरकारी सेवक बनाने तक 25 सौ रुपये मानदेय देने, कोरोना काल में मृत्यु होने पर 50 लाख का अनुग्रह राशि देने, विभाग के अलावा अन्य विभाग के अतिरिक्त कार्य के लिए अलग से प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, जनसेवक के पद पर समायोजन करने सहित अन्य मांगों को ले काली पट्टी बांधकर 16 अगस्त से 30 अगस्त तक विरोध जताते हुए कार्य किया गया था। बावजूद इसके सरकार के द्वारा हमारी मांगों का पूरा करने के लिए कोई पहल नहीं किया गया। इसको लेकर दस सितंबर तक किसान सलाहकार हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द मांग पूरा नहीं होने पर आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा।

काला दिवस के रूप में मनाया शिक्षक दिवस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार