पोस्टल बैलेट के लिए करें पूरी तैयारी : डीएम

अरवल : विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में कम से कम 15 फीसद अधिक मतदान सुनिश्चित करना है। निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के बीच चुनाव प्रक्रिया के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। तय पर चुनाव कराने के लिए पोस्टल बैलेट की तैयारी समय रहते पूरी करना होगा। उक्त बातें जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने शनिवार को जिला निर्वाचन कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही।

उन्होंने इवीएम कोषांग के कार्य पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि सभी कोषांग तय समय के अनुसार तैयारी करें। प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिलाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों तैयारी का निर्देश दिया। वाहन कोषांग को निर्देश दिया कि जरूरत का आंकलन कर सभी परिवहन संघों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिग्रहण की कार्रवाई का निर्देश दिया। सामग्री कोषांग के समीक्षा के तहत निविदा के कार्य का शीघ्र फाइनल कर सामग्री की सूची बनाकर भंडारण करने को कहा गया। डीएम ने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करना है। पोस्टल बैलेट की तैयारी के लिए अभी से लग जाना है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 29 नवंबर से पहले चुनाव संपन्न करा देना है। इसलिए सभी कार्य ससमय संपन्न कराना है। बैठक में एडीएम ज्योति कुमार, डीडीसी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरविद कुमार आदि लोग मौजूद थे।
शिक्षक दिवस पर हुआ समारोहों का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार