चुनाव से पहले वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजें जेल : एसपी

छपरा मकेर-(सारण)। सारण एसपी धूरत सायली सावलाराम शनिवार को मकेर थाना पहुंची। थाना परिसर में मौजूद बीडीओ, सीओ, ग्रामीणों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। एसपी ने मकेर थाना के भौगोलिक स्थिति एवं चुनाव के दौरान होने वाली समस्याओं एवं बूथ कैप्चरिग सहित अपराधियों से संबंधित जानकारी उपस्थित लोगों से जानकारी ली। इसके बाद एसपी थानाध्यक्ष के साथ कार्यालय के फाइलों की एक घंटे तक गहन जांच पड़ताल की। रेवाघाट पहुंची एवं वहां के पोस्ट को देखते हुए सारण तटबंध का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। एसपी के साथ बैठक में एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, बीडीओ अविनाश कुमार, सीओ सहदुल हक, थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक,भाजपा नेता निरंजन शर्मा, अजय राय, मैनेजर साह, मो. इरफान आदि मौजूद थे एसपी ने किया भेल्दी थाने का निरीक्षण

बिजली किल्लत से परेशान रिविलगंज के उपभोक्ताओं ने किया हंगामा यह भी पढ़ें
संसू, भेल्दी : नवनियुक्त पुलिस कप्तान अब एक्शन में दिख रही है। शनिवार को निरीक्षण करने वे भेल्दी थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्ष विकास कुमार के साथ अन्य अधिकारियों को आदेश दिया कि बैंक की खास निगरानी रखें व पूर्व में जिस जगह लूट की घटना हुई है वहां विशेष तौर पर निगरानी बरतें। इस दौरान उन्होंने चुनाव संबंधित कई तरह की चौकसी बरतने का निर्देश दिया। मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष विकास कुमार, सोहराब आलम, पंकज जायसवाल आदि मौजूद रहे। अमनौर पहुंचे डीआइजी व एसपी
संवाद सूत्र , अमनौर : सारण क्षेत्र के डीआइजी विजय कुमार वर्मा और सारण पुलिस कप्तान धूरत सायली सावालाराम ने शनिवार अमनौर थाने में पहुंच कर निरीक्षण किया।विभिन्न कांडों सहित संचिका को खंगाला एवं लम्बित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही चुनावी समीक्षा संवेदन शील, अतिसंवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित बूथों की जानकारी ली।
बैठक में डीएसपी इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम, मंडल भाजपा अध्यक्ष संतोष सिंह, विजय कुमार विद्यार्थी, बसंत सिंह, पूर्व प्रमुख नन्द किशोर सिंह, मुखिया सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार