सहकारिता मंत्री ने गुदरा घाट पुल व संपर्क सड़क का किया शिलान्यास

मोतिहारी। सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने शुक्रवार को सुन्दरपट्टी पंचायत में 8 करोड़ की लागत से बनने वाले मझार गुदरा घाट पुल, गुदरा घाट से मझार कुशवाहा टोला तक सड़क का शिलान्यास एवं लोटहां बाजार पर चबूतरा का उद्घाटन किया। मौके पर सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि मझार गुदरा घाट पर 5.60 करोड़, गुदरा घाट से मझार कुशवाहा टोला तक सड़क 1.56 करोड़ के लागत से निर्माण होना है। वही लोटहां बाजार पर 7 लाख से एक चबूतरा बनाया गया है। सुन्दर पट्टी पंचायत के मझार के गुदरा घाट पुल के बन जाने से पूरे पंचायत वासियों को प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल, बाजार आदि काफी नजदीक हो जाएगा। ग्रामीणों ने गुदरा घाट पर एक प्राथमिक विद्यालय एवं सिरहां मन में नाव परिचालन की मांग की। मंत्री श्री सिंह ने सभी मांगों के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया। वही संवेदक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मझार गुदरा घाट पुल को दो वर्षों में बनाना है, पर इस पुल को मात्र एक साल में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। मौके पर संजय कुमार कुशवाहा, अशोक केशरी, मुकुंद कुमार, नितेश शर्राफ, फणींद्र कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह,मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, रमाकांत सिंह,मुरारी प्रसाद, नवीन कुमार सिंह, शुभम शर्मा मौजूद थे।

शिक्षक सेवाशर्त नियमावली संशोधित होने तक जारी रहेगा विरोध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार