नक्सलियों को मदद पहुंचाता था डबलू चौरसिया

मुंगेर। एसपी लिपि सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नया रामनगर निवासी थाना अंतर्गत पाटम निवासी डबलू चौरसिया पूर्व में नक्सली रहा है। वर्ष 2008 में तत्कालीन एरिया कमांडर दीपक दास के कहने पर वह संगठन में शामिल हुआ था। 2010 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने के बाद वह हथियारबंद दस्ते में तो शामिल नहीं हुआ, लेकिन माओवादी संगठन को सभी प्रकार की मदद पहुंचा रहा था। संगठन को हथियार, गोलियां, राशन, कपड़े, दवाओं की आपूर्ति डबलू चौरसिया द्वारा की जाती थी। माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य को हर तरह की मदद डबलू चौरसिया द्वारा पहुंचाई जाती थी। एरिया कमांडर बहादुर कोड़ा के अलावा जोनल कमांडर प्रवेश दा का भी यह खासा विश्वासपात्र है। पूछताछ के दौरान डबयू चौरसिया ने स्वीकार किया है कि एक महीने पहले इसने बहादुर कोड़ा को हथियार और गोलियां दी थी। उस समय बहादुर और पुनीत मंडल उसके घर पर आए थे और हथियार तथा गोलियां लेकर चले गए थे। एरिया कमांडर बहादुर कोड़ा के कहने पर पुनीत मंडल के साथ मिलकर डबलू चौरसिया हथियार और गोलियां, विस्फोटक पदार्थ के साथ छह लोगों को पार्टी में शामिल कराने ले जा रहा था। डबलू चौरसिया की भाभी मुखिया है तथा ठेकेदारी भी करता है। संगठन के लिए लेवी पहुंचाना और लेवी की व्यवस्था करना भी इसका काम था। पुनीत मंडल और डबलू चौरसिया खड़गपुर एरिया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। -----------------------


इनकी हुई गिरफ्तारी पुनीत मंडल, डंगराचक थाना खड़गपुर नित्यानंद चौरसिया उर्फ बबलू चौरसिया, बड़ईचक पाटम थाना नया रामनगर बमबम यादव, लोहची थाना खड़गपुर शामपुर संजय यादव, लोहची थाना खड़गपुर शामपुर कारे खैरा, उभी वनवर्षा थाना बरियारपुर
भीम तुरी, उभी वनवर्षा थाना बरियारपुर
शंभू तुरी, उभी वनवर्षा थाना बरियारपुर
सुनील तुरी, उभी वनवर्षा थाना बरियारपुर
अमरेंद्र चौरसिया उर्फ अजय चौरसिया बड़ईचक पाटम थाना नया रामनगर गोलू चौरसिया, बड़ईचक पाटम थाना नया रामनगर -----------------------
चुनाव से पहले बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली पुनीत मंडल की गिरफ्तारी माओवादी संगठन के लिए बहुत बड़ा झटका है। पूछताछ में पुनीत मंडल ने पुलिस को बताया कि संगठन में नए लोगों की भर्तियां की जा रही है। चुनाव से पहले बड़ी घटना को अंजाम देने की माओवादी योजना बना रहे हैं। गांव में जाकर लोगों को डरा धमका कर, प्रलोभन देकर और झूठे सपने दिखा कर मारक दस्ता में शामिल होने के लिए यह लोगों को प्रेरित करता था। जिला पुलिस के अलावा एसटीएफ ने भी पुनीत मंडल उर्फ बाबा से पूछताछ की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार