बिजली किल्लत से परेशान रिविलगंज के उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

छपरा रिविलगंज। बिजली आपूर्ति में कटौती किए जाने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रिविलगंज बाजार स्थित पक्की ठाकुरवाड़ी के समीप शुक्रवार की देर रात छपरा-बलिया मुख्यमार्ग पर आगजनी कर जाम कर दिया। एनएच 19 पर आगजनी कर सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिए जाने की वजह से दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति बहाल होने तक अड़े रहे। उपभोक्ताओं का कहना था कि पिछले दो माह से लगातार रिविलगंज प्रखंड में चार से पांच घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है।


स्थानीय उदय नरायण सिंह व प्रिस कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के वजह से सभी स्कूल कॉलेज की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है। विद्युत आपूर्ति नहीं होने कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। बाद में आपूर्ति बहाल होने और स्थानीय प्रशासन की पहल पर सड़क जाम हटाया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार