शिक्षक सेवाशर्त नियमावली संशोधित होने तक जारी रहेगा विरोध

मोतिहारी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक संघ बिहार की जिला इकाई ने शिक्षक दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध का संकल्प लिया। फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शिक्षकों ने चरखा पार्क मोतिहारी में एकत्र होकर अपनी आवाज बुलंद की। संकल्प दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह एवं संचालन जिला संयोजक बलिद्र सिंह ने की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक सेवाशर्त नियमावली-2020 को संशोधित करते हुए सरकार को भूल सुधार करना चाहिए। अगर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं मिला तो सरकार को चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना ही होगा। वहीं, जिला संयोजक बलिद्र सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक डोर टू डोर जाकर सरकार की नाकामियों को बताएंगे और लोगों को जागृत करेंगे। संकल्प दिवस कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि उनकी सात सूत्री मांगों को आचार संहिता लागू होने से पूर्व अगर सरकार सेवाशर्त में सुधार नहीं करती है तो वे अपने परिवार, सगे संबंधियों एवं मित्रों के साथ सत्ताधारी दल के विरुद्ध मतदान करेंगे। मौके पर जिला मीडिया प्रभारी कुमार लक्ष्मी प्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष मो.फकरुद्दीन, जिला वरीय उपाध्यक्ष मनिद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुमन रमन, संजीव चौबे, अभय सिंह, राजेश कुमार, ताज बेगम, अरविद कुशवाहा, संजीव दुबे, श्यामकिशोर साहनी, संगठन सचिव मो.खुर्शीद आलम, राजू कुमार सिंह, जितेंद्र मिश्रा, नेक मोहम्मद, अमरजीत कुमार, अशोक राम, शशिरंजन पाठक, प्रवीण तिवारी, अफरोज परवाना, अशोक कुमार बैठा, विकाश चंद्र, उपेंद्र प्रसाद, राजकुमार, नीरज कुमार, सतेंद्र राम, श्यामल कुमार, रामनरेश राम, महेश कुमार, तस्लीम ज्या, राजीव नयन सिंह, रजनीश तिवारी, आलोक रंजन, जय प्रकाश गिरी, आनंद किशोर झा आदि शिक्षक उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार