प्रशासन की रडार पर हैं शराब माफिया

जहानाबाद : शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन को लेकर समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कि शराबबंदी उनके कार्य के प्रमुख लक्ष्यों में से एक है। उनकी नजर लगातार शबराबंदी को कायम रखने पर बनी हुई है। डीएम ने बताया कि शराबबंदी पर व्यवस्थित कार्य प्रणाली अपनाई जाए। सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अवैध शराब के अड्डे पर छापामारी करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने उत्पाद कानून एवं मद्य निषेध के अंतर्गत मामलों की सूची पर चर्चा की। दर्ज मामलों की अद्यतन जानकारी हासिल की। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकार,जनसंपर्क पदाधिकारी मार्गण सिन्हा,बीडीओ देवेंद्र कुमार पासवान सहित सभी सीओ,थानाध्यक्ष मौजूद थे।
मिलेगा रोजगार, पढ़ेगा बिहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार