शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क की समस्या से परेशान हो रहा अवाम

औरंगाबाद। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर अवाम परेशान है। सरकारी कार्यालयों में मानव संसाधन का घोर अभाव है, जबकि युवा बेरोजगार हैं। यह बात बताते हुए अपने कार्यालय में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नू यादव ने शनिवार प्रेस वार्ता में कही। कहा कि पचकठवा में सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कई सड़कों का हाल बुरा है। बाजार में एसबीआई के पास जाम लगा रहता है। घण्टों लोग फंस जाते हैं। भारी वाहनों के आवागमन से सड़कें व नालियां टूट गई हैं। कहा कि अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों का घोर अभाव है। प्रखंड सह अंचल समेत तमाम सरकारी कार्यालयों में मानव संसाधन का घोर अभाव है। दाउदनगर कॉलेज में होस्टल बना, कितु अधूरा छोड़ दिया गया। जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है। उसका लाभ छात्रावास के रूप में नहीं मिल रहा। चुन्नू यादव ने कहा कि समस्याओं का समाधान यदि शीघ्र नहीं किया गया तो जाप आंदोलन करेगी।

सेविका व सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार