अब छोटे शहरों में भी मिलेगी आईवीएफ तकनीक की सुविधा

राजधानी के बाद अब छोटे शहरों में भी आईवीएफ तकनीक की सुविधा मिलेगी। इसकी जानकारी देते हुए महिला चिकित्सक डॉ वंदना सिंह ने बताया कि आरा का पड़ोसी जिला छपरा है। इसलिए छपरा, सीवान व गोपालगंज जिले के लिए छपरा में एक केंद्र खोला जाएगा। जहां चिकित्सक बैठेंगे और इस तरह के मामले आने पर उसकी जांच करेंगे। अगर आईवीएफ बेबी के लायक केस होगा तो उसे आरा में ट्रांसफर करेंगे। डॉ कन्हैया सिंह ने कहा कि सारण प्रमंडल में गरीबो को भी आईवीएफ बेबी की सुविधा देने के लिए संस्था कृतसंकल्पित है। इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है। आरा के वरदान फर्टिलिटी सेंटर में तीन आईवीएफ बेबी सफलता पूर्वक निकाले गए है। 20 साल से बच्चे के लिए तरस रहे दम्पती को आईवीएफ के द्वारा जुड़वा बच्चा हुआ। दम्पती के परिवार में खुशी का माहौल है। बेहतर कार्य को लेकर वर्ल्ड आईवीएफ डे को संस्था को सम्मान भी मिल चुका है।जटिल समस्याओं के निदान के लिए हाल ही में प्रसिद्ध रेनबो आईवीएफ आगरा से मिलकर काम करने की सहमति बनी है।

अन्य समाचार