सरकारी स्कूलों के बच्चों को भोजन के लिए फिर मिलेगा अनाज

लखीसराय। कोरोना काल में सरकारी विद्यालय बंद है। लेकिन सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की सेहत का पूरा ख्याल सरकार रख रही है। शिक्षा विभाग ने अगस्त माह में जिले के 744 विद्यालयों में नामांकित एक लाख 89 हजार 428 बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत प्रति बच्चों को 20 दिन का खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए 3,333 क्विटल चावल आवंटित किया है। कक्षा एक से पांच के बच्चों को दो किलो और कक्षा छह से आठ के बच्चों को तीन किलो चावल मिलेगा। इसके अलावे योजना के तहत परिवर्तित राशि बच्चों के खाते में भेजी जाएगी। इससे पहले भी शिक्षा विभाग द्वारा लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान अप्रैल से जुलाई महीने तक सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ के प्रत्येक बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित करते हुए उनके अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर खाद्यान्न का वितरण किया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने अगस्त माह में भी 20 दिनों का अनाज बच्चों को वितरण करने का निर्देश जारी किया।

मुख्यमंत्री व लखीसराय विधायक का ग्रामीणों ने सड़क के लिए जलाया पुतला यह भी पढ़ें
लखीसराय जिले में मध्याह्न भोजन योजना डीपीओ अनिल कुमार की निगरानी में चावल वितरण की तैयारी कर ली गई है। डीपीओ ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और एमडीएम बीआरपी को आवंटित चावल को विद्यालय तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है। अगले तीन से चार दिनों में चावल का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। डीपीओ ने प्रधानाध्यापकों को पूर्व की तरह कोरोना नियमों का पालन करते हुए बच्चों के अभिभावकों के बीच खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया है।
=======
प्रखंड वार विद्यालयों को आवंटित किया गया चावल
बड़हिया प्रखंड
कुल विद्यालय - 86
कक्षा 01 से 05 के बच्चों के लिए - 212 क्विटल
कक्षा 06 से 08 के बच्चों के लिए - 186 क्विटल
कुल आवंटित चावल - 398 क्विटल चानन प्रखंड कुल विद्यालय - 105
कक्षा 01 से 05 के बच्चों के लिए - 272 क्विटल
कक्षा 06 से 08 के बच्चों के लिए - 221.50 क्विटल
कुल आवंटित चावल - 493.50 क्विटल हलसी प्रखंड कुल विद्यालय - 107
कक्षा 01 से 05 के बच्चों के लिए - 220.50 क्विटल
कक्षा 06 से 08 के बच्चों के लिए - 189 क्विटल
कुल आवंटित चावल - 409.50 क्विटल लखीसराय प्रखंड कुल विद्यालय - 106
कक्षा 01 से 05 के बच्चों के लिए - 315 क्विटल
कक्षा 06 से 08 के बच्चों के लिए - 311.50 क्विटल
कुल आवंटित चावल - 626.50 क्विटल पिपरिया प्रखंड
कुल विद्यालय - 47
कक्षा 01 से 05 के बच्चों के लिए - 111.50 क्विटल
कक्षा 06 से 08 के बच्चों के लिए - 72.50 क्विटल
कुल आवंटित चावल - 183.50 क्विटल रामगढ़ चौक प्रखंड कुल विद्यालय - 68
कक्षा 01 से 05 के बच्चों के लिए - 149.50 क्विटल
कक्षा 06 से 08 के बच्चों के लिए - 139 क्विटल
कुल आवंटित चावल - 288.50 क्विटल सूर्यगढ़ा प्रखंड
कुल विद्यालय - 225
कक्षा 01 से 05 के बच्चों के लिए - 479 क्विटल
कक्षा 06 से 08 के बच्चों के लिए - 468 क्विटल
कुल आवंटित चावल - 933.50 क्विटल
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार