पुलिया नहीं होने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल होती है बर्बाद

दरौली प्रखंड के गड़वार, मुंडेरा व पिपरहिया गांव के ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल सड़क पर पुलिया नहीं होने से हर साल बर्बाद हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के गड़वार, पिपरहिया, मुंडेरा, इक्वारी, विश्वार, गड़ेरिया, चौभरिया सहित आधा दर्जन गांव का पानी गड़वार गांव से होकर दरौली सरयू नदी में जाता है। गड़वार-बावना बाजार रोड के बीच मुख्य मार्ग पर पुलिया नहीं है। इसकी वजह से गड़वार में बरसात का पानी जमा रहता है। पानी जमने के कारण प्रत्येक वर्ष खरीफ की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है। इधर ज्यादा दिन तक बरसात का पानी जमने से सैकड़ों एकड़ खेत में रबी फसल की खेती नहीं हो पाती है। फलस्वरुप किसानों को दोनों फसल में भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर गांव के पोखरा के पास पुल बन जाता है तो किसानों की फसल बर्बाद नहीं होगी। ग्रामीण राधेश्याम ठाकुर, जयप्रकाश सिंह, रामाधार चौहान, श्रवण राम, हरेराम चौहान, दीनानाथ राजभर, सतीश चौहान, खूबलाल राम, राणा प्रताप सिंह, अभय कुमार सिंह, लालबहादुर ठाकुर ने बताया कि सभी सक्षम पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के संज्ञान में रहने के बावजूद इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रविवार को लोगों ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को आवेदन देकर सड़क पर पुलिया निर्माण कराने की मांग की है।

अन्य समाचार