कोरोना इफेक्ट:फेसबुक पेज से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएगा एसएसए

कोरोना इफेक्ट:फेसबुक पेज से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएगा एसएसए

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतरा सारण का शिक्षा विभाग
फेसबुक पेज पर कंटेंट,वीडियो आदि मिलेगा मैटेरियल
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
कोविड 19 महामारी की वजह से 2021 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए मेधावी 30 की जगह समग्र शिक्षा ने नई शुरुआत की है। फेसबुक पेज के माध्यम से विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। शिक्षक दिवस पर समग्र शिक्षा ने फेसबुक पेज शुरू किया है। फेसबुक पेज की सहायता से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। फेसबुक पेज पर सभी विषय से सम्बन्धित परीक्षापयोगी मैटेरियल्स उपलब्ध कराए जाएंगे। समग्र शिक्षा डीपीओ राजन कुमार गिरि ने बताया कि पूर्व में मेधावी 30 प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा चुका है जिसमें विद्यार्थियों ने 90 फीसदी तक अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। कोविड महामारी के कारण स्कूल में पठन-पाठन कार्य पूर्णत: प्रभावित है। कठिन समय में विद्यार्थियों की मदद करने को प्रोजेक्ट समग्र शिक्षा,( शिक्षा विभाग सारण) द्वारा शुरु किया गया ताकि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में लाभ मिल सकें। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों और विद्यार्थियों से फेस- बुक पेज को डाउनलोड करके जुड़ने की अपील की जा रही हैं।कोऑर्डिनेटर सह बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा के गणित शिक्षक नसीम अख्तर ने कहा कि परीक्षा छात्र जीवन का एक ऐसा पड़ाव है जिसे हर किसी को पार करना होता है और ये पड़ाव पार करना तब और आसान हो जाता है जब कोई आपकी मदद करता है फेसबुक पेज आपकी एक ऐसी ही दोस्त है

अन्य समाचार