पुलिसकर्मी का बगैर पैसा दिए मछली लेने का वीडियो वायरल

बक्सर : इन दिनों काफी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी को बगैर पैसे का भुगतान किए मछली के थोक व्यवसायी से मछली लेते हुए दिखाया जा रहा है। वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने खुद उसे देखने के बाद वीडियो के सत्यता की जांच का जिम्मा डुमरांव डीएसपी केके सिंह को सौंपी है।

वायरल वीडियो में सड़क किनारे एक पिकअप पर मछली के थोक व्यवसायी को किसी व्यापारी को तराजू से तौल कर मछली देते हुए दिखाया जा रहा है। साथ ही पिकअप के पीछे एक पुलिस की गाड़ी खड़ी है तथा एक वर्दीधारी सिपाही पिकअप के पास खड़ा नजर आ रहा है। व्यापारी को मछली देने के बाद थोक व्यवसायी पहले दो बड़ी मछलियां लेकर पुलिस गाड़ी में रखता है। पुलिस गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मियों के कुछ कहने पर व्यवसायी दुबारा पिकअप के पास आकर कुछ और मछली ले जाकर पुलिस की गाड़ी में रखता है। इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी वहां से रवाना हो जाती है। वीडियो में बाद में कोई व्यक्ति सवाल करता है कि पुलिस ने पैसे दिए कि नहीं, उस पर व्यवसायी का ही एक व्यक्ति बताता है कि नहीं वे लोग भला पैसा देने वाले थोड़ी न हैं। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह कोरानसराय का मामला है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो को देखने के बाद उन्होंने डुमरांव डीएसपी केके सिंह को इसके सत्यता की जांच का आदेश दिए हैं। अगर वीडियो सही है और आरोप प्रमाणित हो जाता है तो दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस बारे में डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने बताया कि एसपी ने जांच का आदेश दिया है, डुमरांव सर्किल इंसपेक्टर बैजनाथ चौधरी को वीडियो के सत्यता की जांच की उन्होंने जिम्मेवारी सौंपी है। जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार