सौ से अधिक आयु वाले वोटर भी दबाएंगे इवीएम का बटन

शेखपुरा। इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले के ढाई लाख युवा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। युवा मतदाताओं की यह संख्या जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा व बरबीघा में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या के लगभग 60 प्रतिशत है। इसके साथ ही सौ से अधिक आयु वाले मतदाता भी नई सरकार चुनने को तैयार हैं। जिले में ऐसे 112 मतदाता हैं जिनकी आयु सौ साल से ऊपर हो चुकी है।

जिले के अपर निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया चुनाव आयोग का पूरा जोर युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के साथ अधिक से अधिक मतदाता के मतदान में हिस्सा लेने पर पर है। मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए मतदान केंद्रों पर पिछले एक महीने में तीन शिविर लगाए जा चुके हैं। इन शिविरों में युवा तथा महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर सबसे अधिक जोर था। विभिन्न शिविरों में नाम जोड़ने के आये आवेदनों की इंट्री की जा रही है। इस चुनाव में जिले के दोनों विधानसभा में 2 लाख 42 हजार 855 युवा मतदाता हिस्सा लेंगे। इन युवा मतदाताओं की आयु 18 से 39 साल के बीच है। इसके साथ ही 60 साल से ऊपर की आयु के 64 हजार 792 मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा तथा बरबीघा में अभी 4 लाख 68 हजार 82 मतदाता पंजीकृत हैं। जिले में विभिन्न आयु वर्ग के मतदाता--- 18 से 39 साल—2,42,855
काम करने राजस्थान जा रही सास-बहू की दुर्घटना में मौत यह भी पढ़ें
40 से 59 साल—1,60,435
60 से 80 साल—58,119
80 से 99 साल—6,561
100 साल से अधिक —112
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार