बहू से परेशान सास पहुंची थाना

संवाद सूत्र, चैनपुर: थाना क्षेत्र के ग्राम बिउर निवासी एक वृद्ध महिला को उसके ही परिवार के सदस्यों के द्वारा झांसा देकर जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद साढ़े चार लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इस धोखा के बाद भी घर में वृद्ध महिला की बहू काफी परेशान करने लगी। तब वृद्ध महिला ने थाने में आकर इसकी शिकायत की है।

70 वर्षीय वृद्ध महिला स्व. रामा शंकर मिश्रा की पत्नी चंद्रमा कुंअर ने बताया कि जनवरी 2020 में इनके पति के द्वारा खरीदी गई आधा बिस्सा भूमि जो कि वाराणसी में थी उसे इनकी बड़ी बहू के भाई शैलेश कुमार पांडेय ग्राम हाटा के निवासी के द्वारा बहला-फुसलाकर रजिस्ट्री करा दी गई। जब पैसे की बात हुई तो शैलेश पांडेय के द्वारा बताया गया कि रकम बड़ी है चेक के माध्यम से भुगतान होगा। जिसके बाद शैलेश पांडेय 50 हजार रुपये अपना कमीशन काट लिया और चार लाख का चेक इन्हें इनके नाम से दिया गया। जिसे यह अपने भभुआ में स्थित केनरा बैंक में जमा की। लेकिन जिस खाते से यह चेक जारी किया गया था उस खाते में पैसा नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया। जिस पर इनके द्वारा भभुआ न्यायालय में शैलेश कुमार पांडेय के विरुद्ध वाद दायर किया गया जो अभी चल रहा है। लेकिन इसी बीच इनकी छोटी बहू के द्वारा इन्हें परेशान किया जाने लगा कि जमीन बिक्री के पैसे में से इन्हें इनका हिसाब चाहिए। वृद्ध महिला के द्वारा बताया गया कि इनके पास पैसा नहीं है। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। इसी बात को लेकर प्रतिदिन वृद्ध महिला को छोटी बहू के द्वारा परेशान किया जा रहा है। वृद्ध महिला का कहना कि प्रतिदिन घर में लड़ाई झगड़े हो रहे हैं इनका जीना दूभर हो गया। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामला धोखाधड़ी का है और पूर्व से न्यायालय में वाद भी चल रहा है। इस बीच वृद्ध महिला की छोटी बहू के द्वारा पैसों को लेकर परेशान किया जा रहा है। वृद्ध महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।
मंदिर की सुरक्षा में पिलर लगाने पर दो पक्षों में विवाद के बाद तनाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार