कोरोना से दो की मौत, 18 नए संक्रमित मरीज मिले

दरभंगा । स्थानीय दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इलाजरत दो कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 18 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। ये मरीज 5896 संदिग्धों की जांच के बाद सामने आए हैं। डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रविवार को मरनेवाले मरीजों में एक मधुबनी और दूसरा सुपौल जिला का मरीज था। सुपौल के 85 वर्षीय गंभीर मरीज को शनिवार की रात आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जबकि मधुबनी के 67 वर्षीय मरीज को आठ दिन पूर्व भर्ती कराया गया था।

बताया गया है कि संदिग्ध मरीजों की जांच 18 प्रखंडों की पीएचसी में 5644 रैपिड एंटीजन किट से संदिग्ध मरीजों की जांच हुई। जिसमें 13 मरीज संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही दरभंगा मेडिकल कॉलेज की लेबोरेटरी में 252 मरीजों के नमूनों की जांच हुई। उनमें पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2404 हो गई है। एक्टिव केस 263 है। अब तक 2019 मरीज स्वस्थ हो चुके है। यहां 30 मरीज इलाजरत हैं। जिले में 26 मरीजों की मौत की सूचना है। एक रिपोर्ट के अनुसार करीब छह हजार नमूने की जांच ली गई जिसमें , संदिग्ध मरीजों की जांच में तीन प्रतिशत ही संक्रमित मिले।
चुनाव प्रभावित करने वाले शातिरों की तैयार हो रही सूची यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार