भारी मात्रा में शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

औरंगाबाद। नवीनगर थाना पुलिस द्वारा रविवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रामपुर गांव से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर गांव निवासी शक्ति सिंह झारखंड से शराब लाकर गांव एवं आसपास के इलाकों में बेचता है। शक्ति सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसआइ मनोज राम के नेतृत्व में टीम गठित कर रविवार की सुबह शक्ति सिंह के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में शक्ति सिंह के घर से 2020 पीस कैप्टन देसी शराब, 180 एमएल का 32 बोतल रॉयल स्टेज, 180 एमएल का 45 बोतल इंपीरियल ब्लू एवं 500 एमएल का 24 बोतल स्ट्रांग बियर बरामद की। एसआइ मनोज राम ने बताया कि पुलिस को देख शराब कारोबारी शक्ति सिंह ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि बरामद शराब को जब्त करते हुए कारोबारी शक्ति सिंह को जेल भेजा जा रहा है। दाउदनगर के पुरानी शहर निवासी कंचन शर्मा को शराब के नशे में पकड़ कर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार ने दी। बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार