चार माह में रजनपुरा को अलग फीडर से मिलेगी बिजली

हसनपुरा/सिसवन प्रखंड के रजनपुरा पावर सब सेन्टर पर स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा जारी धरना चौथे दिन समाप्त हो गया। धरना रजनपुरा गांव को अलग फीडर की मांग को लेकर चल रही थी। यह धरना गुरुवार से किया जा रहा था। धरना स्थल पर पहुंचे एक्जीक्यूटिव इंजीनियर विक्की कुमार, एसडीओ प्रशांत कुमार, सीओ प्रभात कुमार ने लोगों से बातचीत की। इसके बाद धरना समाप्त हो गया। उपभोक्ताओं ने पदाधिकारियों से कहा कि हसनपुरा पावर सब सेन्टर का नाम बदलकर रजनपुरा रखा जाए। अन्य फीडरों की तरह रजनपुरा के लिए अलग फीडर लगाकर पर्याप्त बिजली दी जाए। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि सभी फीडरों को बराबर-बराबर बिजली आपूर्ति दी जाएगी।

फीडर का नाम बदलने का प्रस्ताव हेडक्वार्टर को भेज दिया जाएगा। नया फीडर बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि आश्वसन दिया गया है कि इसका भी प्रस्ताव हेडक्वार्टर भेजा जाएगा। इस कार्य में तीन से चार माह लग जाएगा। क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि अमनौर ग्रिड में पानी भरने से बिजली कम मिल रही है। इसलिए बिजली समस्या है। जितना पावर मिलता है उसी में सब जगह बांटा जाता है। मौके पर एएसआई हरिशंकर राय, सरपंच वीरेन्द्र सिंह, मिरैन खान, विपिन कुमार, विनोद कुमार, शेखर सिंह, रोहित कुमार, राहुल कुमार, भीम यादव व अजय यादव थे।

अन्य समाचार