एक वर्ष बाद भी पुल निर्माण अधर में

खगड़िया। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना से पीरनगरा से भोलादास बासा पथ के दो अलग-अलग जगहों पर बने कुंड पर पुल निर्माण कार्य अधर में लटका है। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे पथ का कालीकरण कार्य डेढ़ वर्ष पूर्व कर दिया गया पर कुंड वाले जगह पर अब तक पुल निर्माण नहीं हो सका है। जिससे पथ की उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। जबकि इसी पथ के निर्माण को लेकर पूर्व में अनियमितता बरते जाने की शिकायत के बाद पथ निर्माण की जांच निगरानी विभाग को दी गई थी। निगरानी विभाग द्वारा एक वर्ष बाद भी जांच रिपोर्ट समर्पित नहीं किया गया है। इधर, इस पथ पर बना कुंड बाढ़ व बारिश के पानी से लबालब है। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल है। ग्रामीणों के मुताबिक इस पथ पर पुल बनना ही नहीं था तो पथ निर्माण क्यों करवाया गया। पुल की मांग को लेकर कई बार विधायक व सांसद से गुहार लगाई गई है। बावजूद पहल नहीं किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2008 की कुसहा त्रासदी में उक्त पथ के दो जगहों पर पानी के तेज बहाव ने सड़क को तोड़कर कुंड बना दिया था। जिसमें सालों भर पानी जमा रहता है। हल्की बारिश में यह मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। तब इस डेढ़ किलोमीटर के पथ के बदले लोगों को 12 किलोमीटर चलकर एनएच 107 होकर पीरनगरा तक जाने को विवश होना पड़ता है।


कोट
उक्त पथ में बने गड्ढे पर पुल बनाने को ले विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन निगरानी विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट समर्पित नहीं किए जाने के कारण इसकी स्वीकृति नहीं मिली है। निगरानी की रिपोर्ट के बाद ही आगे का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। कुलानंद यादव, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार