बूथों पर वोटर को मिलेगी जरूरी सेवाएं: एसडीओ

जहानाबाद : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देशानुसार सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा नाम जोड़ने, हटाने तथा सुधारने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो उसे लेकर तीनों विधानसभा क्षेत्र के संबंधत सेक्टर पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निर्वाची निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी -सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा सेक्टर दंडाधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र का भौतिक निरीक्षण किया गया। मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो और सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस के लिए मूल-भूत सुविधाएं शौचालय, बिजली, पेयजल, पहुंच पथ की स्थिति का आकलन किया गया। मखदमपुर विधानसभा के निर्वाची निबंधन-सह-अपर समाहर्ता अरबिद मंडल, जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकार तथा घोसी विधानसभा के निर्वाची निबंधन पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार मतदान फीसद बढ़ाया जाए। अधिकारियों ने कहा कि आपका एक मत आपके भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आप अपने सभी कार्यो को जिस प्रकार महत्व देते है उसी प्रकार आप मतदान के कार्य को भी महत्वपूर्ण बनाएं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार