चुनाव प्रभावित करने वाले शातिरों की तैयार हो रही सूची

दरभंगा । विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष कराने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी अभी से तैयारी करें। चुनाव प्रभावित करने वाले सभी शातिर अपराधियों की सूची बनाएं। क्राइम कंट्रोल एक्ट -3 और 12 के तहत की जाने वाली कार्रवाई के लिए सभी अपराधियों की अलग-अलग सूची बनाकर प्रस्ताव भेंजे। उक्त बातें सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी दौरान लहेरियासराय थाने में कही। पुलिस पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक में उन्होंने चुनाव को देखते हुए सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। कहा- क्षेत्र में जितने असामाजिक तत्व हैं उसे चिन्हित कर निरोधात्मक करें। सभी के अंदर कानून का भय हो इसे लेकर सभी से अधिक से अधिक राशि का बाउंड भरवाने को कहा। लाइसेंसी हथियार का अभी से भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया। मतदान केंद्र किस स्थिति में है और वहां कितने बलों की आवश्कता होगी इसे लेकर रिपोर्ट समर्पित करने आदेश दिया। इस कार्य में कोई लापरवाही नहीं हो इसे ख्याल रखने को कहा। सभी बूथों का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही रिपोर्ट बनाने को कहा। बैठक दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर भी चर्चा की गई। इसके लिए सघन मास्क चेकिग अभियान चलाने को कहा। शहर में घटी छिनतई की घटना पर नकेल लगाने और सड़कों पर मटरगश्ती करने वाले उचक्कों पर विशेष नजर रखने को कहा। इस दौरान लंबित कांडों की समीक्षा की गई। लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों को कड़ी हिदायत दी गई। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार चौधरी, मनोज कुमार, लहरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह, विश्वविद्यालय के पवन कुमार सिंह बहादुरपुर के अखिलेश कुमार, नगर के अजीत कुमार, महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी सहित सदर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष सहित ओपी प्रभारी उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार