सड़क तो हर हाल में बनेगी, एलायमेंट तय करेंगे ग्रामीण

औरंगाबाद। तरार खेल मैदान में रविवार को ग्रामीणों के साथ प्रशासन ने सड़क निर्माण के मुद्दे को लेकर बैठक की। यह सड़क खेल मैदान से होकर लाला अमोना के कुम्हार टोला तक बननी है। ग्रामीण कार्य प्रमंडल द्वारा सड़क बनाया जाना है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण नहीं बन पा रही है। निर्माण के लिए सितंबर महीने की तिथि निर्धारित है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क निर्माण से मुर्दघटिया एवं खेल मैदान पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। कई बार की कोशिश की गई, लेकिन निर्माण रोक दी जाती रही। इस समस्या के समाधान के लिए रविवार को करीब दो घंटे तक ग्रामीणों के साथ एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने बैठक की। तय किया गया कि सड़क तो बनेगी भले ही एलाइनमेंट चेंज हो। ग्रामीणों को तीन दिन में यह बताना है कि खेल मैदान के उत्तर या दक्षिण से सड़क बनेगी। उसके बाद निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। एसडीओ ने कहा कि सड़क तो बनेगी ही बनेगी कोई रोक नहीं सकता। यह सरकारी जमीन में बननी है। निजी जमीन में मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है, जब सरकारी जमीन उपलब्ध हो। इस मौके पर डीसीएलआर संजय कुमार, बीडीओ जफर इमाम, सीओ स्नेहलता देवी, थानाध्यक्ष राजकुमार एवं ग्रामीण कार्य मंडल के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
भारी मात्रा में शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार