3759 लोगों की जांच में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव, 12 प्रखंड में संख्या शून्य

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : वैशाली जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, इधर कई दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट को लेकर लोगों की चिता थोड़ी कम जरूर हुई है। लेकिन संख्या लगातार घट-बढ़ रही है। डीएम उदिता सिंह के स्तर पर लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील के साथ मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है। वहीं जिला से लेकर प्रखंड स्तर के अफसरों के अफसरों को कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतने का निर्देश भी दिया जा रहा है।

जिले में रविवार को एंटीजन किट, ट्रू-नेट लैब एवं आरटीपीसीआर को मिलाकर कुल 3759 लोगों की जांच की गई। सबसे अधिक जिले में 3280 लोगों की जांच एंटीजन किट से की गई। आटीपीसीआर में कुल 301 कोरोना के संदिग्ध लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए पटना भेजा गया। ट्रू-नेट के माध्यम से भी जिले में 178 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जिले का कुल आकड़ा देखें तो एंटीजन किट से 3280 लोगों की जांच में 3271 लोग निगेटिव मिले।
ड्रेनेज की नई व्यवस्था हुई नहीं, पुराने सिस्टम को कर दिया ध्वस्त यह भी पढ़ें
एंटीजन किट से हाजीपुर सदर अस्पताल में रविवार को 76 लोगों की जांच की गई जिसमें 2 पॉजिटिव मिले। वहीं पातेपुर प्रखंड में सबसे अधिक 350 लोगों की जांच की गई जिसमें 3 कोरोना पॉजिटिव मिले। लालगंज में 155 लोगों की जांच में 153 निगेटिव, बिदुपुर में 192 लोगों की जांच में एक पॉजिटिव तथा भगवानपुर प्रखंड में 158 लोगों की जांच में 1 पॉजिटिव मरीज पाए गए।
16 में 12 प्रखंड में कोरोना की जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं मिले। जिले के वैशाली प्रखंड में 200, सहदेई बुजुर्ग में 101, राजापाकर में 250, राघोपुर में 255, पटेढ़ी बेलसर में 184, जंदाहा में 185, महनार में 179, महुआ में 242, हाजीपुर सदर प्रखंड क्षेत्र में 180, गोरौल में 191, देसरी में 122 एवं चेहराकलां प्रखंड में 260 लोगों की जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं मिले।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार