पुलिस पर पथराव और फायरिग

जहानाबाद : ओकरी ओपी की पुलिस ने शनिवार की शाम पखनपुर गांव के समीप एक घटना की जांच को जैसे ही पहुंची कि ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने पुलिस पर पथराव और फायरिग की। हमले में पुलिस जीप को नुकसान पहुंचा है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

अवर निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह के बयान पर आठ नामजद तथा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में पखनपुर के राहुल कुमार, मदन सिंह, प्रमोद कुमार, विरेंद्र बिद, बबूआनंद कुमार तथा लक्ष्मीपुर के अरविद कुमार, सुनिल कुमार एवं राजू कुमार शामिल हैं। ओपी अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि शाम में सूचना मिली थी कि पखनपुर तथा पास के लक्ष्मीपुर गांव के लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। ग्रामीणों के बीच फायरिग की सूचना पर पुलिस बल को जांच के लिए भेजा गया। पुलिस मौके पर दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया तो आपस में झगड़ा बंद कर पुलिस पर ही पथराव व फायरिग करने लगे। पथराव के कारण पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस बल पर हमले की सूचना पर ओपी अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद दल बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने आठ लोगों को दबोच पकड़ा है। पकड़े गए लोगों की पहचान चौकीदार ने की। सभी आरोपियों को पुलिस पर हमला, फायरिग, पथराव करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया है।
कोरोना से वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार