पांच माह में हुई नौ लूट की घटनाओं में छह का उद्भेदन

भभुआ। जिले में पुलिस की सख्ती के बाद भी लूट की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। इस वर्ष जनवरी से मई माह तक कुल नौ लूट की घटनाएं हुई हैं। इसमें छह घटनाओं का पुलिस ने उद्भेदन भी कर दिया है। जिसमें संलिप्त कुल 15 आरोपितों की गिरफ्तारी भी हुई है। साथ ही राशि, कार सहित अन्य लूटी गई सामग्री भी बरामद हुई है। शेष घटनाओं के उद्भेदन में पुलिस जुटी हुई है। शीघ्र उनके उद्भेदन की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार दो फरवरी को रामगढ़ थाना के सरैयां गांव निवासी कृष्ण मुरारी प्रसाद के साथ बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने चाकू व हथियार का भय दिखा कर बाइक, 25 हजार रुपये नकद, कागजात लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। फरवरी माह की 12 तारीख को चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरियां गांव निवासी अनिल कुमार बिद के साथ रात के समय लूट की घटना हुई थी। इस घटना में अनिल कुमार के पास से 42 हजार रुपये लूट लिए गए। इसके बाद 15 फरवरी को ही जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी हैदर अंसारी के साथ बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 36200 रुपये, मोबाइल लूट लिए। इसके बाद अप्रैल माह में कुदरा थाना क्षेत्र के डीहरा गांव निवासी अंतू राम के पुत्र देवानंद राम व गांव के ही भुदेश राम के साथ बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने लूटी गई मोबाइल बरामद करते हुए दो आरोपितों को जेल भेजा है। 23 अप्रैल को कुदरा थाना क्षेत्र के सासाराम निवासी संजय कुमार सिंह के आवेदन पर चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध ट्रैक्टर व 600 रुपये नकद तथा मोबाइल लूटने का मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने लूटी गई ट्रैक्टर, मोबाइल व 18 हजार रुपये की बरामदगी करते हुए दो आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। 27 अप्रैल को गया जिला के बाराचट्टी के केदारी चौधरी के साथ अज्ञात तीन लोगों ने पॉकेट से एक हजार रुपया, घड़ी लूट लिया। इस मामले में तीन आरोपितों को जेल भेजा गया है। 12 मई को दिल्ली के दिल्ली हाउस नंबर 273 निवासी अनुप कुमार पाल के आवेदन के आधार पर बाइक सवार तीन लोगों ने कट्टा का भय दिखा कर कार व 22000 रुपये लूट लिया। इस मामले के अनुसंधान के क्रम में लूटी गई कार को बरामद किया गया है। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 16 मई को मोहनियां थाना क्षेत्र के मामादेव गांव निवासी रवींद्र कुमार के साथ बाइक सवार तीन लोगों ने कट्टा का भय दिखा कर 3 लाख 30 हजार रुपये नकद व बैग में रखा अन्य सामान लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने ढ़ाई लाख रुपये व मोबाइल बाइक व दो हथियार बरामद करते हुए सात लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एक मई को सोनहन थाना क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी टंपू सिंह चंद्रवंशी के साथ का हथियार का भय दिखा कर ट्रैक्टर लूटने का मामला दर्ज हुआ। इस मामले में दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

जिले के 19 वें एडीएम डॉ. संजय कुमार ने पदभार किया ग्रहण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार