वन विभाग की जमीन पर बने घरों पर चली जेसीबी

औरंगाबाद। प्रखंड क्षेत्र के कजराई में संरक्षित वन क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर कब्जा करके बनाए गए अवैध मकानों को पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कराया गया। वन विभाग जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगा। इस दौरान लोगों को जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग के वनरक्षी समीर कुमार, कुणाल कुमार, साबिर कुमार, बबीता कुमारी, रिकू कुमारी, अनुराधा कुमारी, रितिका कुमारी उपस्थित रहे।

बता दें कि महाराजगंज वन क्षेत्र के कजराई संरक्षित वन भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा था। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध भवन का निर्माण नहीं रोका गया। रविवार को वन विभाग के अधिकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से अवैध निर्माण हो रहे मकान को ध्वस्त कराते हुए निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण कर रहे हैं व्यक्ति पर कार्रवाई करने की बात कही। वन विभाग के कार्रवाई के बाद वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किए अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल है। वनपाल अनंत साहू एवं बैजनाथ पाल ने बताया कि वन भूमि के किसी भी भूमि को अगर अतिक्रमण किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाएगा एवं अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
कोरोना का कहर : पहली बार नहीं होगा जिउतिया लोकोत्सव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार