यूनियन बैंक में होगा कारपोरेशन बैंक का कामकाज

यूनियन बैंक और कारपोरेशन बैंक की शाखा सोमवार से एकीकृत हो गई है। मझौली चौक स्थित यूनियन बैंक में कॉपरेशन बैंक की ग्राहक जमा निकासी कर सकेंगे। यूनियन बैंक के उप क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने यूनियन बैंक में फीता काट दोनों बैंक के एक छत की नीचे कामकाज को शुरू किया। शुरुआत में शाखा में दोनों बैंक के लिए दो काउंटर बनाया गया है। कुछ दिन बाद सॉफ्टवेर संबंधी समस्या को दुरुस्त कर ग्राहकों को एक अकॉउंट नंबर दिया जा सकता है। कारपोरेशन बैंक की पुरानी शाखा में जमा निकासी नहीं होगी। वहां आने वाले ग्राहकों को यूनियन बैंक में ही भेजा जाएगा। जितेंद्र कुमार ने ग्राहकों से संवाद भी स्थापित किया। कहा कि दोनों बैंक के मर्ज होने से शाखा में कर्मचारियों की कमी नही रहेगी। ग्राहकों को जमा निकासी में देर होने की समस्या दूर होगी। बैंक के ग्राहकों को बेहतर सुविधा दी जाएगी। ग्राहकों ने भी अपनी समस्या से जितेंद्र कुमार को अवगत कराया। इस दौरान शाखा प्रबंधक अमन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार