रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर रहें स्वस्थ

रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर रहें स्वस्थ

स्वास्थ्य की दृष्टि से पोषण के महत्व पर वर्चुअल गोष्ठी
नालंदा मेडिकल कॉलेज के वक्ता भी जुड़े रहे गोष्ठी में
स्वस्थ रहने व खान पान का बताया गया टिप्स
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जयप्रकाश महिला कॉलेज ने सोमवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत- 'वर्तमान परिपेक्ष में महिला तथा बाल -स्वास्थ्य की दृष्टि से पोषण का महत्व' विषय पर वर्चुअल विचार गोष्ठी का आयोजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधु प्रभा सिंह ने अध्यक्षता की। प्राचार्य ने विशिष्ट अतिथि, प्रमुख वक्ता तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाओं और बाल- स्वास्थ्य की दृष्टि से पोषण की महत्ता पर प्रकाश डाला ।
विशिष्ट अतिथि नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शांति स्नेहलता ने छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित अनेक जानकारियाँ दी । मुख्य वक्ता डॉ. आंचल सिंह गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष,विद्या भवन, सिवान ने कुपोषण से बचाव तथा संतुलित आहार की महत्ता पर प्रकाश डाला और फ़ूड सप्लिमेंट से बचने की सलाह दी।जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की डॉ. बबीता वर्धन, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष के द्वारा महामारी के इस दौर में पोषक तत्वों को ग्रहण करने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए हमारे आस -पास उपलब्ध होने वाले वनस्पतियों और फल ,फूलों के बारे में भी जानकारी दी गई जिसे हम आसानी से प्राप्त कर अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। जेपीएम के गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू कुमारी सिन्हा, सुनीता, मधु, आदि शामिल रहीं। संचालन गृह विज्ञान के डॉ. सुप्रिया पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मुग्धा कुमारी पांडे ने किया। कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य- जिसमें गृह विज्ञान की डॉ. सुनीता कुमारी, राजनीति विज्ञान की डॉ. शबाना परवीन मल्लिक, हिंदी विभाग की सुश्री नम्रता कुमारी, मनोविज्ञान विभाग की डॉ. कुमारी नीतू सिंह की भूमिका रही।

अन्य समाचार