आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

जमुई। सिमुलतला अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रभारी चिकित्साधिकारी अरुण सिंह एवं यूनिसेफ की कुमारी शिवानी के देखरेख में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। आशा कार्यकर्ताओं को मुख्य रूप से विटामिन ए, ओआरएस घोल, अल्मेंडाजोल वितरण पर जोर दिया गया। प्रशिक्षक अशोक चौधरी, गौतम कुमार ने विस्तार से आशा कार्यकर्ताओं एवं फेसिलेटर को इस संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 माह से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए का खुराक दिया जाएगा ताकि रतौंधी नामक बीमारी से निजात मिले। शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। साथ ही पानी की कमी को पूरा करने के लिए ओआरएस घोल का सेवन बच्चों में कराने पर जोर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान बीते वर्ष प्रोत्साहन राशि का वितरण नहीं मिलने एवं अन्य कई प्रकार की समस्याओं को लेकर फेसिलेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया। मौके पर एएनएम ललिता कुमारी, फेसिलेटर निशा कुमारी, सरिता कुमारी के साथ टेलवा, कनौदी, खुरंडा एवं बाराकोला पंचायत के दर्जनों आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लापता युवक का शव बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार