राजद विधायक ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास

रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय समेत तीन गांवों में तीन सड़कों की पीसीसी कार्य का शिलान्यास सोमवार को किया गया। राजद विधायक हरिशंकर यादव ने योजना एवं विकास विभाग की मद से बनने वाली इन सड़कों का शिलान्यास किया। तीनों सड़कों के शिलान्यास पर चालीस लाख रुपये खर्च होंगे। रघुनाथपुर बाजार में मौजूद पेट्रोल पंप के बगल से गुजरी सड़क के पीसीसी निर्माण 11 लाख 76 हजाए 200 रुपये और सलेमपुर व खुजवा गांव में बनने वाली पीसीसी पर 14-14 लाख रुपये खर्च होंगे। सड़क के शिलान्यास के बाद विधायक ने दावा किया कि उन्होंने रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बहुत से विकास का काम किया। सभी प्रमुख सड़कें या तो बन गईं हैं या फिर उसका टेंडर हो गया है।

विकास के कार्यों की गिनती करते हुए कहा कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में लाइब्रेरी, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल निर्माण व लौकीपुर में पावरग्रिड का निर्माण प्रमुख कार्यों में से है। विधायक ने जेडीयू के वर्चुल रैली पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि शीर्ष नेता बंद कमरे से सभा कर आम लोगों की भीड़ जुटा रहे हैं। कोरोना काल में यह ठीक नहीं है। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, यादव लाल साह, विक्रांत सिंह, नागेन्द्र मांझी, पूर्व मुखिया विश्वनाथ यादव, श्याम बिन, मुन्ना अंसारी, मनोज याद्व व ललन पुष्कर थे।

अन्य समाचार